धार। 2 अप्रैल 2020 को रामनवमी मनाई जाएगी. रामनवमी को लेकर पर्यटन नगरी मांडव में स्थित चतुर्भुज श्री राम मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं, राम मंदिर को सजाया गया है. वहीं रामनवमी पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा. यह सब आयोजन राम मंदिर के मठाधीश नरसिंह दास महाराज द्वारा किया जाएगा.
मठाधीश नरसिंह दास महाराज ने बताया कि रामनवमी को लेकर विशेष तैयारियां की गई है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर जो लॉक डाउन किया गया है, उसका भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
रामनवमी पर मंदिर में होने वाली महाआरती में मंदिर के ही पुजारी उपस्थित रहेंगे. पूजा के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी. नरसिंह दास महाराज ने लोगों से अपील की है कि भक्त घर पर रहकर ही रामनवमी मनाएं.