धार। सरदारपुर- देसाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब से भरा वाहन जब्त किया है. जिसमें तकरीबन 39 पेटी जब्त की है. पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
चौकी प्रभारी कीर्ति तोमर ने बताया अवैध शराब से भरे वाहन को जब्त कर लिया गया है. वाहन चालक मौके से फरार हो गया. शराब किसकी है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, वाहनों से अवैध शराब गांवों मे भेजी जाती है. सुबह से देर रात तक अवैध शराब से भरे वाहन दोड़ते रहते है. जिसके कारण शराब की दुकान किराने की दुकान बनती जा रही है. पुलिस की कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है.