धार। जिले में पुलिस ने लगभग लगभग 5 करोड़ की अंग्रेजी और देशी अवैध शराब को नष्ट किया है. शराब को आबकारी एक्ट के तहत 91 अलग-अलग प्रकरणों में जब्त किया गया था. नष्ट की गई शराब 1,22,416 लीटर थी, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है.
दरअसल, पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत जिले के अलग-अलग स्थानों पर 91 प्रकरण पंजीबद्ध किए थे, इन प्रकरणों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख 22 हजार 416 लीटर देशी-अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की थी. जिसे पुलिस द्वारा धार के टचिंग ग्राउंड फॉर पर नष्ट किया गया है.
पुलिस ने रोड-रोलर और जेसीबी की सहायता से अवैध शराब को नष्ट किया. इस दौरान जिलेभर के टीआई मौजूद रहे. वहीं धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह और एडिशनल प्रमुख रूपेश द्विवेदी उपस्थित थे.