धार। दो युवकों का अपहरण करने वाले चार आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों ने अवैध शराब की मुखबिरी के शक में दो युवकों का अपहरण किया था और जमकर मारपीट की थी. इस दौरान एक युवक आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा था और पूरी घटना बताई थी. जिसके बाद पुलिस ने चार में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये घटना धरमपुरी थाना क्षेत्र के उमरिया गांव की है. उमरिया गांव में आरोपी अमीचंद जायसवाल, गजेंद्र जायसवाल ,बादल और सुनील अवैध शराब का व्यापार व्यवसाय करते हैं. इन चारों आरोपियों ने युवक भूपेंद्र और मिथुन का अवैध शराब की मुखबिरी के शक में अपहरण किया और उनके साथ में जमकर मारपीट की.
इस दौरान युवक मिथुन आरोपियों के चंगुल से जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर पुलिस तक पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस आरोपियों के ठिकानों पर पहुंची. पुलिस को आता देख 3 आरोपी मौके से फरार हो गए और वहीं एक आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया ओर उसके पास से भूपेंद्र को मुक्त कराया. वहीं पुलिस ने मौके से 7 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की है.
इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब के व्यापार व्यवसाय और अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध किया ओर सुनील को गिरफ्तार कर लिया है ओर मोके से फरार हुए आरोपियों कि तलाश शुरू कर दी है.