ETV Bharat / state

मंत्री राजवर्धन सिंह को साफा बांधने के दौरान बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, मौके पर मौत - Minister Rajwardhan Singh Dattigaon

प्रदेश उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव बदनावर विधानसभा के दौलतपुरा गांव पहुंचे थे. जहां उनके स्वागत में एक बुजुर्ग उन्हें साफा बांध रहे थे. इसी दौरान बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया, और उसकी मौत हो गई.

old man heart fail
बुजुर्ग का हार्ट फेल
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:54 PM IST

धार। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को साफा बांधने के दौरान बुजुर्ग कि हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. दरअसल पूरी घटना जिले के बदनावर विधानसभा के ग्राम दौलतपुरा की है. मंत्री बनने के बाद राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पहली बार दौलतपुरा पहुंचे थे. यहां गांव के वरिष्ठ व बुजुर्ग कार्यकर्ता चंदन सिंह दरबार ने उनका स्वागत किया. जब चंदन सिंह दरबार मंत्री दत्तीगांव साफा बांध रहे थे,तभी साफा बांधने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में चंदन सिंह को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक

कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

ये पूरी घटना मौके पर मौजूद एक युवक ने कैमरे में कैद कर ली. बता दें कांग्रेस के बागी विधायकों में बदनावर के विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी शामिल हैं. उपुचनाव की तारीखों के घोषणा के बाद वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं.

Chandan Singh Darbar
मृतक चंदन सिंह दरबार

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का पॉलिटिकल करियर

बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 1957 के बाद पहली बार उपचुनाव हो रहा है. दत्तीगांव ने बदनावर विधानसभा से पांच बार चुनाव लड़ा है. इसमें पहली बार 1998 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय के रुप में चुनाव लड़ा था. अपने पहले ही प्रयास में दत्तीगांव ने करीब 30 हजार वोट हासिल कर तमाम राजनीतिक पंडितों को चौका दिया था. हालांकि इसके बाद हुए 2003 के चुनाव में कांग्रेस ने दत्तीगांव को टिकट दिया. इसमें भी विजयी हुए. इसके बाद लगातार दूसरी बार 2008 में भी विधायक चुने गए, लेकिन 2013 में उन्हें भाजपा के भंवर सिंह शेखावत ने पराजित किया. 2018 में दत्तीगांव ने अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए शेखावत को ही रिकॉर्ड 41 हजार मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी.

धार। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को साफा बांधने के दौरान बुजुर्ग कि हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. दरअसल पूरी घटना जिले के बदनावर विधानसभा के ग्राम दौलतपुरा की है. मंत्री बनने के बाद राजवर्धन सिंह दत्तीगांव पहली बार दौलतपुरा पहुंचे थे. यहां गांव के वरिष्ठ व बुजुर्ग कार्यकर्ता चंदन सिंह दरबार ने उनका स्वागत किया. जब चंदन सिंह दरबार मंत्री दत्तीगांव साफा बांध रहे थे,तभी साफा बांधने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में चंदन सिंह को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक

कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

ये पूरी घटना मौके पर मौजूद एक युवक ने कैमरे में कैद कर ली. बता दें कांग्रेस के बागी विधायकों में बदनावर के विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी शामिल हैं. उपुचनाव की तारीखों के घोषणा के बाद वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं.

Chandan Singh Darbar
मृतक चंदन सिंह दरबार

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का पॉलिटिकल करियर

बदनावर विधानसभा क्षेत्र में 1957 के बाद पहली बार उपचुनाव हो रहा है. दत्तीगांव ने बदनावर विधानसभा से पांच बार चुनाव लड़ा है. इसमें पहली बार 1998 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय के रुप में चुनाव लड़ा था. अपने पहले ही प्रयास में दत्तीगांव ने करीब 30 हजार वोट हासिल कर तमाम राजनीतिक पंडितों को चौका दिया था. हालांकि इसके बाद हुए 2003 के चुनाव में कांग्रेस ने दत्तीगांव को टिकट दिया. इसमें भी विजयी हुए. इसके बाद लगातार दूसरी बार 2008 में भी विधायक चुने गए, लेकिन 2013 में उन्हें भाजपा के भंवर सिंह शेखावत ने पराजित किया. 2018 में दत्तीगांव ने अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए शेखावत को ही रिकॉर्ड 41 हजार मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.