ETV Bharat / state

मनावर में मिला नया कोरोना पॉजीटिव, पांच हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

धार में मनावर के लोहार पट्टी के 44 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद रविवार को मरीज की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. प्रशासन ने लोहार पट्टी क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया.

New corona positive found in Manawar
मनावर में मिला नया कोरोना पॉजीटिव
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:13 AM IST

धार। मनावर के मालवीय चौराहे की लोहार पट्टी में एक हफ्ते पहले एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला था, जिसके बाद अब मरीज की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों संक्रमितों को जिला बड़वानी के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कोरोना पॉजीटव के परिवार के तीन सदस्यों को बड़वानी स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं तीनों सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं नए कोरोना मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में प्रशासन जुट चुका है.

मनावर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जिनमें दो एक्टिव मरीज बड़वानी में भर्ती हैं और दो मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 1 बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. जिले में वर्तमान हालातों की बात करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 33 लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच सैंपल लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. प्रशासन जिले में संक्रमण को रोकने हर संभव प्रयास कर रहा है और लगातार लोगों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन फॉलो करने के लिए अपील भी कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए प्रयासरत है लेकिन इस लड़ाई में जिले की जनता का साथ होना भी बेहद जरूरी है.

धार। मनावर के मालवीय चौराहे की लोहार पट्टी में एक हफ्ते पहले एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला था, जिसके बाद अब मरीज की बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. दोनों संक्रमितों को जिला बड़वानी के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. कोरोना पॉजीटव के परिवार के तीन सदस्यों को बड़वानी स्वास्थ्य विभाग ने क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं तीनों सदस्यों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं नए कोरोना मरीज की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में प्रशासन जुट चुका है.

मनावर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जिनमें दो एक्टिव मरीज बड़वानी में भर्ती हैं और दो मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 1 बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है. जिले में वर्तमान हालातों की बात करें तो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 33 लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच सैंपल लिए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. प्रशासन जिले में संक्रमण को रोकने हर संभव प्रयास कर रहा है और लगातार लोगों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन फॉलो करने के लिए अपील भी कर रहा है. अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए प्रयासरत है लेकिन इस लड़ाई में जिले की जनता का साथ होना भी बेहद जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.