धार। पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा किया है. मामला कानवन थाने का है. कृष्णा चौधरी नाम के शख्स ने कानवन थाने में पिता रामलाल चौधरी की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक कृष्णा के पिता ने पूनमचंद चौधरी को रूपये उधार दिए थे, जिसे लौटाने के लिए पूनमचंद ने रामलाल को बुलाकर उसकी हत्या कर दी. मामला संवेदनशील होने की वजह से एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जांच शुरू की. पुलिस को सूचना मिली कि मोहिनी नदी के किनारे रामलाल चौधरी का शव मिला है.
दरअसल बाबूलाल चौधरी की पोती की सगाई मृतक रामलाल चौधरी के पोते से तय हुई थी जिसके टूट जाने से दोनों में रंजिश शुरू हो गई थी. इसी बात को लेकर रामलाल की हत्या कर दी गई. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चीजों को जब्त कर लिया है. एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है.