ETV Bharat / state

MP Mission 2023 : मांडू में BJP कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग, CM शिवराज ने किया शुभारंभ - Focus on Adivasi and Dalit seats

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में शुक्रवार से मध्यप्रदेश बीजेपी (MP BJP) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (BJP micro management camp) की शुरुआत हो गई. कार्यक्रम का शुभारंम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ( CM Shivraj) चौहान ने किया. शिविर में केंद्रीय मंत्रीय, मुख्यमंत्री सहित अनेक भाजपा संगठन वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन देंगे. मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने अपने मैदानी पदाधिकारियों को तीन दिन के लिए धार के मांडू में माइक्रो मैनेजमेंट के गुर सिखाने का ट्रेनिंग सेशन रखा है, 7 से 9 अक्टूबर तक चलने वाली इस ट्रेनिंग में प्रभारी, जिला अध्यक्ष और मैदानी कार्यकर्ताओं को कमजोर सीटों को कैसे जीता जाए, इसके टिप्स दिए जाएंगे. (MP Mission 2023) (BJP micro management camp) (CM Shivraj inaugurated)

MP Mission 2023
BJP कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:21 PM IST

धार। मांडू के जहाज महल होटल परिसर में प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर से करीब 250 नेता भाग लेंगे. इन सभी वरिष्ठ नेताओं को मांडू के पांच स्थानों पर आवासीय व्यवस्था की गई है. प्रशिक्षण वर्ग में 15 अलग -अलग विषयों पर प्रमुख अतिथि मार्गदर्शन देंगे. शिविर में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, प्रदेश के सभी भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा जिला प्रभारी, भाजपा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

BJP कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग

कई नेता देंगे टिप्स : प्रशिक्षण शिविर में मार्गदर्शन देने वाले प्रमुख वरिष्ठ नेताओं के संभावित नामों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विचारक महेश शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि हैं.

BJP कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग

कमजोर सीटों को जीतने का मंत्र देंगे : मुख्यमंत्री धार हेलीपोर्ट पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से वह मांडू पहुंचे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा सहित पार्टी और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने ये ट्रेनिंग सेशन रखा है, ट्रेनिंग में प्रभारी, जिला अध्यक्ष और मैदानी कार्यकर्ताओं को कमजोर सीटों को कैसे जीता जाए, इस तरह ट्रेनिंग में दिग्गज, पार्टी के लोगों को टिप्स देंगे. (MP Mission 2023)

सभी जिलों के 400 कार्यकर्ता शामिल : सोशल मीडिया और आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी भी वार-पलटवार संबंधी टिप्स देंगे. भाजपा हाईकमान ने जिला और ब्लॉक स्तर के साथ बूथ पर मौजूद त्रिदेवों के लिए भी चुनावी रणनीति के हिसाब से कार्यक्रम तैयार किया है, इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा संगठन के सभी 57 जिलों से करीब 400 कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.

MP Mission 2023: बीजेपी कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग, दिग्गज सिखाएंगे चुनाव जीतने के गुर

आदिवासी और दलित सीटों पर फोकस : दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान भाजपा को 121 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, खासतौर पर पर आदिवासी और अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में उसे भारी नुकसान हुआ था. इस वजह से भाजपा को सरकार बनाने के लायक बहुमत नहीं मिल पाया था, यही वजह है कि पार्टी हाईकमान ने दलित बहुल क्षेत्रों के लिए बस्ती संपर्क अभियान की योजना बनाई है. (Training Of Bharatiya Janata Party In Mandu) (MP Mission 2023) (BJP micro management camp) (CM Shivraj inaugurated)

धार। मांडू के जहाज महल होटल परिसर में प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश भर से करीब 250 नेता भाग लेंगे. इन सभी वरिष्ठ नेताओं को मांडू के पांच स्थानों पर आवासीय व्यवस्था की गई है. प्रशिक्षण वर्ग में 15 अलग -अलग विषयों पर प्रमुख अतिथि मार्गदर्शन देंगे. शिविर में प्रदेश के सभी पदाधिकारी, प्रदेश के सभी भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा जिला प्रभारी, भाजपा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सहित अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

BJP कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग

कई नेता देंगे टिप्स : प्रशिक्षण शिविर में मार्गदर्शन देने वाले प्रमुख वरिष्ठ नेताओं के संभावित नामों में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विचारक महेश शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि हैं.

BJP कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग

कमजोर सीटों को जीतने का मंत्र देंगे : मुख्यमंत्री धार हेलीपोर्ट पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से वह मांडू पहुंचे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा सहित पार्टी और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए. मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी ने ये ट्रेनिंग सेशन रखा है, ट्रेनिंग में प्रभारी, जिला अध्यक्ष और मैदानी कार्यकर्ताओं को कमजोर सीटों को कैसे जीता जाए, इस तरह ट्रेनिंग में दिग्गज, पार्टी के लोगों को टिप्स देंगे. (MP Mission 2023)

सभी जिलों के 400 कार्यकर्ता शामिल : सोशल मीडिया और आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी भी वार-पलटवार संबंधी टिप्स देंगे. भाजपा हाईकमान ने जिला और ब्लॉक स्तर के साथ बूथ पर मौजूद त्रिदेवों के लिए भी चुनावी रणनीति के हिसाब से कार्यक्रम तैयार किया है, इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा संगठन के सभी 57 जिलों से करीब 400 कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.

MP Mission 2023: बीजेपी कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय माइक्रो मैनेजमेंट ट्रेनिंग, दिग्गज सिखाएंगे चुनाव जीतने के गुर

आदिवासी और दलित सीटों पर फोकस : दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान भाजपा को 121 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, खासतौर पर पर आदिवासी और अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्रों में उसे भारी नुकसान हुआ था. इस वजह से भाजपा को सरकार बनाने के लायक बहुमत नहीं मिल पाया था, यही वजह है कि पार्टी हाईकमान ने दलित बहुल क्षेत्रों के लिए बस्ती संपर्क अभियान की योजना बनाई है. (Training Of Bharatiya Janata Party In Mandu) (MP Mission 2023) (BJP micro management camp) (CM Shivraj inaugurated)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.