धार। लॉकडाउन 3.0 का आज पहला दिन था, जहां पहले दिन ही पुलिस की निगरानी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के नौगांव में एक शादी हुई. यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, धार के ग्राम सकतली की रहने वाली पूनम और औसरुद के रहने वाले कपिल की शादी लॉकडाउन लगने से पहले ही तय हो गई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते दोनों की शादी नहीं हो पा रही थी. वहीं आज दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की ठानी, लड़की पैदल ही निकल पड़ी शादी करने के लिए.
पूनम जब चैक पोस्ट पर पहुंची तो नौगांव पुलिस ने उसे रोका और पूछा तो उसने पूरी जानकारी दी. जिसके बाद थाना प्रभारी युवराज सिंह ने लड़की के परिजनों के साथ साथ लड़के के परिवार वालों को भी बुलाया.
दोनों परिवार के लोगों से चर्चा करने के बाद पुलिस ने थाना परिसर में ही दोनों की शादी करवाई, शादी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.