ETV Bharat / state

पांच घंटे तक चली जिंदगी बचाने की जंग, तब जाकर बची पुल पर फंसे युवक की जान - युवक का रेस्क्यू

धार जिले के माही नदी पर बने पुल पर फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया. प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. जहां पांच घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया गया.

पुल पर फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 11:59 PM IST

धार। माही नदी में पानी बढ़ने से पुल पर फंसे युवक को पांच घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है. युवक को बचाने की कोशिश में उसके पिता भी बह गए थे. उन्हें भी प्रशासन ने ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित बचा लिया है.

पुल पर फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया

सरदारपुर के एहमद गांव से होकर बहने वाली माही नदी पर मुकेश अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था. मछली पकड़ने के दौरान ही नदी का पानी बड़ गया. जिसमें मुकेश पुल पर ही फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची जहां तत्काल युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया. करीब पांच घंटे बात रेस्क्यू और स्थानीय लोगों ने की मदद से युवक को पुल से बाहर निकाला गया.

नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानियां हो रही थी. लेकिन धीरे-धीरे युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. वहीं युवक के पिता उसे बचाने के लिए पानी में उतर गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला.

धार। माही नदी में पानी बढ़ने से पुल पर फंसे युवक को पांच घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है. युवक को बचाने की कोशिश में उसके पिता भी बह गए थे. उन्हें भी प्रशासन ने ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित बचा लिया है.

पुल पर फंसे युवक का रेस्क्यू कर लिया गया

सरदारपुर के एहमद गांव से होकर बहने वाली माही नदी पर मुकेश अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था. मछली पकड़ने के दौरान ही नदी का पानी बड़ गया. जिसमें मुकेश पुल पर ही फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची जहां तत्काल युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया. करीब पांच घंटे बात रेस्क्यू और स्थानीय लोगों ने की मदद से युवक को पुल से बाहर निकाला गया.

नदी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानियां हो रही थी. लेकिन धीरे-धीरे युवक को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. वहीं युवक के पिता उसे बचाने के लिए पानी में उतर गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला.

Intro:5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणो ने बचाई दो जिंदगी पुरा मामला सरदारपुर क्षेत्र के ग्राम एहमद का है। तुरंत उसको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और बचाओ कार्य शुरू किया साथ ही प्रशासन को भी खबर की गई तथा मौके पर प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है , बचाव का कार्य शुरू किया गया , पूरा मामला धार जिले के सरदारपुर के ग्राम एहमद का है प्रशासन व स्थानीय लोगो द्वारा टीम बनाकर बचाव का कार्य किया ओर 5 घंटे की कडी मशक्कत के बाद रात 8बज के 30मिनिट पर बाहर निकालाBody:5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणो ने बचाई दो जिंदगी पुरा मामला सरदारपुर क्षेत्र के ग्राम एहमद से होकर बह रही माही नदी के बीच में एक मुकेश पिता सरदार निनामा निवासी आम्बा जुनापानी का अपने साथीयो के साथ मछली पकड़ने गया था इस दोरन पानी बड़ने से साथी तो किनारे पर चहुच गये लेकिन मुकेश पानी मे फस गया शाम को पानी मे फसे मुकेश को बचाने के लिए सोमला पिता कालु ने एक रस्सी व टियूब के साहरे बचाने का प्रयास किया लेकीन बाहाव तेज होने के कारण वह भी बह कर एक पत्थर पर चड़ गया । तुरंत उसको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और बचाओ कार्य शुरू किया साथ ही प्रशासन को भी खबर की गई तथा मौके पर प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है , बचाव का कार्य शुरू किया गया , पूरा मामला धार जिले के सरदारपुर के ग्राम एहमद का है प्रशासन व स्थानीय लोगो द्वारा टीम बनाकर बचाव का कार्य किया ओर 5 घंटे की कडी मशक्कत के बाद रात 8बज के 30मिनिट पर बाहर निकालाConclusion:5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणो ने बचाई दो जिंदगी पुरा मामला सरदारपुर क्षेत्र के ग्राम एहमद से होकर बह रही माही नदी के बीच में एक मुकेश पिता सरदार निनामा निवासी आम्बा जुनापानी का अपने साथीयो के साथ मछली पकड़ने गया था इस दोरन पानी बड़ने से साथी तो किनारे पर चहुच गये लेकिन मुकेश पानी मे फस गया शाम को पानी मे फसे मुकेश को बचाने के लिए सोमला पिता कालु ने एक रस्सी व टियूब के साहरे बचाने का प्रयास किया लेकीन बाहाव तेज होने के कारण वह भी बह कर एक पत्थर पर चड़ गया । तुरंत उसको बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.