धार। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. इसी दिन से शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूरे देश में जगह-जगह मूर्ति स्थापित कर आराधना की जाएगी. साथ ही जगह जगह गरबों का आयोजन किया जाएगा.
क्या है शुभ मुहूर्त मां दुर्गा की घट स्थापना का
शारदीय नवरात्री की शुरुआत हो गई है, 29 सितंबर से अगले 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना में जगह- जगह भक्तों द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति की घट स्थापना की जाएगी और मां दुर्गा के सामने गरबो का भी आयोजन किया जाएगा सुबह-शाम मां दुर्गा की भव्य आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा, शारदीय नवरात्रि में 29 सितंबर को मां दुर्गा कि घट स्थापना का के लिए सुबह 7:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और उसके बाद 1:30 से दोपहर 3:00 बजे तक शुभ मुहूर्त है ,इस शुभ मुहर्त में भक्तों द्वारा शक्ति की देवी माँ दुर्गा की मूर्ति कि घट स्थापना की जाएगी.
महिषासुर के वध के लिए मां का हुआ था जन्म
पौराणिक मान्यताओं के आधार पर माना जाता है कि शारदीय नवरात्रि के दौरान महिषासुर नामक रक्षक ने पृथ्वी लोक ओर देवलोक में अपना कहर बरपा रखा था जिसके चलते मनुष्य ओर देवता परेशान थे, महिषासुर के वध के लीये सभी देवताओं ने ब्रह्मा,विष्णु और महेश की आराधना की,उसी आराधना के तेज से एक कन्या का जन्म हुआ और उसी कन्या ने शक्ति की देवी मां दुर्गा और कालका का रुप धारण कर महिषासुर का वध किया जब से शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना की जाती है.
हलवे और खीर का भोग पसंद है मां को
शारदी नवरात्रि में जगह-जगह भक्तों द्वारा शक्ति की देवी मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जाती है माँ दुर्गा की आराधना में गरबो का आयोजन किया जाता है शारदीय नवरात्रि के दिनों में माँ दुर्गा को हलवे और खीर का भोग लगाने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी होती है माँ को खीर ओर हलवे का भोग बहुत ही पसंद है.
लाल रंग के फूल ओर अनार फल भेंट कर मां को करें प्रसन्न
पौराणिक मान्यताओं के आधार पर ऐसा माना जाता है कि शारदीय नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा को लाल रंग के फूल अर्पित कर अनार का फल भेंट करना चाहिए, मां को लाल रंग के फूल और अनार जो भी भक्त भेंट करता है उसकी सारी मुरादें मां दुर्गा पूरी करती है.
अष्टमी और नवमी पर कन्या भोज का करें आयोजन
शारदीय नवरात्रि के आठवें और नौवें दिन मां दुर्गा की आराधना के लिए सभी भक्तों को कन्या भोज का आयोजन करना चाहिए ऐसा कहा जाता है की अष्ठमी और नवमी पर कन्या भोज कराने से मां दुर्गा अति प्रसन्न होती है कन्या भोज में हलवे और खीर का प्रसाद बनाना चाहिए, कन्या भोज कराने वाले हर भक्त की मुराद पूरी करती है और ऐसा करने से घर परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है.