धार। मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक साल पूरे होने पर मनावर विधानसभा के सिंघाना में 27 लाख की लागत से बनी हरसिद्धि गौशाला उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.
नवीन गौशाला में गौमाता को गुड़-चने का भोग लगा कर प्रवेश कराया गया. वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि कमलनाथ सरकार की मंशा के अनुसार मनावर विधानसभा के सिंघाना में 1 साल में गौशाला बनकर तैयार हो गई है. उन्होंने कहा कि हरसिद्धि गोशाला को हम प्रदेश में आदर्श गौशाला के रूप में प्रस्तुत करेंगे. ताकि इस गौशाला को मॉडल गौशाला के रूप में पहचान मिले.
बता दें कि प्रदेश में सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर गौशालाएं बनाने का वादा किया था. इसी के तहत धार जिले में भी 13 ब्लाकों का निर्माण होना है. वहीं हरसिद्धि गौशाला सिंघाना बनकर तैयार हो गई है, जिसका उद्घाटन बुधवार को किया गया.