धार। जिले में ETV BHARAT की खबर का असर हुआ है, जिसके चलते प्राथमिक स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को उनका सुरक्षित खेल का मैदान मिला है. जिले के तारापुर गांव में स्थित उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय के खेल के मैदान के बीचोबीच एक गहरा कुआं है, जिसके चारो तरफ की दीवारें बहुत छोटी थीं, जिससे बच्चों के मैदान में खेलने के दौरान अनहोनी का डर हमेशा बना रहता था. स्कूल की शिक्षिका भी इस समस्या को लेकर काफी परेशान थीं.
ईटीवी भारत ने स्कूली बच्चों की इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जवाबदार अधिकारियों की आंखें खुली और उन्होंने कच्चे कुंए के चारो तरफ जाली लगवाने का काम किया. अब बच्चों की समस्या हल हो गई है. वहीं अब छात्र बिना किसी भय के मैदान में खेल सकते हैं.