धार। जिले के मांडव में शनिवार से मांडू उत्सव का आगाज हो चुका है. जिसमें प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के साथ-साथ मनावर विधायक हीरालाल अलावा भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि मांडू उत्सव के माध्यम से आदिवासी संस्कृति को पर्यटकों के सामने रखा जा रहा है. जिससे आदिवासी संस्कृति देश-विदेश तक जानी और पहचानी जाएगी. वहीं हीरालाल अलावा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जब आदिवासी समाज के भगोरिया और अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, उस दौरान भी प्रदेश सरकार इस तरीके के उत्सव का आयोजन कर आदिवासी संस्कृति को और आगे बढ़ाने में आदिवासी समाज के लोगों की मदद करें.