ETV Bharat / state

कमलनाथ के एक साल को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया निराशाजनक, कहा- फैली है अराजकता - पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. वर्मा ने कहा कि, कमलनाथ सरकार के एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा और प्रदेश में अराजकता फैली, रोज घोषणा हुई पर काम कुछ भी नहीं हुआ.

former-union-minister-vikram-verma-said-disappointing-one-year-of-kamal-nath-government
कमलनाथ सरकार के एक साल को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया निराशाजनक
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:08 AM IST

धार। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार 17 दिसंबर को अपने एक साल पूरे करने जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस बेशक जश्न की तैयारियों में है, लेकिन विपक्ष के साथ ही अन्य राजनीतिक पार्टियां सरकार की खामियां गिनाने में लगी हैं. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है. वहीं प्रदेश में अराजकता के साथ सरकार पर जनता को दिये वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है.

कमलनाथ सरकार के एक साल को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया निराशाजनक

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. वर्मा ने कहा कि, कमलनाथ सरकार के एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा और प्रदेश में अराजकता फैली, रोज घोषणा हुई पर काम कुछ भी नहीं हुआ. साथ ही कहा कि- जिस तरीके से कमलनाथ अपने भाषणों में कहते हैं कि, 'मैं घोषणा नहीं करता मैं काम में विश्वास रखता हूं' तो मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि, प्रदेश में जबसे कमलनाथ की सरकार आई है तब से सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को चार-चार महीने की तनख्वाह नहीं मिली है, जिससे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं.


किसान हो रहे परेशान, कर्ज नहीं हुआ माफ
किसानों को भावांतर योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा कमलनाथ की सरकार ने अभी तक नहीं दिया है. कमलनाथ सरकार के राज में किसान एक-एक बोरी यूरिया खाद के लिए रात-रात भर लाइन में लग रहा है और परेशान हो रहा है. प्रदेश में किसानों का अभी तक दो लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ है. लिहाजा कर्ज माफ नहीं होने के चलते किसान डिफाल्टर हो गये हैं, जिससे उनकी किसान बीमा योजना की राशि जमा नहीं हो पाई और बीमा योजना का फायदा भी किसानों को नहीं मिल पाया.


एक साल नहीं किया काम, अब केंद्र सरकार को ठहरा रहे जिम्मेदार
किसानों के मुद्दे के साथ पूर्व मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने एक साल में प्रदेश की जनता को राहत देने का कोई काम नहीं किया है. जब जनता को कोई समस्या होती है तो कमलनाथ सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराने में लगी हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा कि मैं प्रदेश कि कमलनाथ सरकार से पूछना चाहता हूं कि, क्या प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार की बदौलत चुनाव लड़ा और जीता ? क्या प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने चुनाव में नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर चुनाव लड़ा ? क्या नरेंद्र मोदी के बलबूते पर आप ने चुनाव लड़ा और जनता से वादा किया कि राज हम करेंगे और काम नरेंद्र मोदी करेंगे, इसलिए प्रदेश कि कमलनाथ सरकार, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हर बात के लिए दोषी ठहराना बंद करे.

धार। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार 17 दिसंबर को अपने एक साल पूरे करने जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस बेशक जश्न की तैयारियों में है, लेकिन विपक्ष के साथ ही अन्य राजनीतिक पार्टियां सरकार की खामियां गिनाने में लगी हैं. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है. वहीं प्रदेश में अराजकता के साथ सरकार पर जनता को दिये वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है.

कमलनाथ सरकार के एक साल को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया निराशाजनक

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. वर्मा ने कहा कि, कमलनाथ सरकार के एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा और प्रदेश में अराजकता फैली, रोज घोषणा हुई पर काम कुछ भी नहीं हुआ. साथ ही कहा कि- जिस तरीके से कमलनाथ अपने भाषणों में कहते हैं कि, 'मैं घोषणा नहीं करता मैं काम में विश्वास रखता हूं' तो मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि, प्रदेश में जबसे कमलनाथ की सरकार आई है तब से सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को चार-चार महीने की तनख्वाह नहीं मिली है, जिससे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं.


किसान हो रहे परेशान, कर्ज नहीं हुआ माफ
किसानों को भावांतर योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा कमलनाथ की सरकार ने अभी तक नहीं दिया है. कमलनाथ सरकार के राज में किसान एक-एक बोरी यूरिया खाद के लिए रात-रात भर लाइन में लग रहा है और परेशान हो रहा है. प्रदेश में किसानों का अभी तक दो लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ है. लिहाजा कर्ज माफ नहीं होने के चलते किसान डिफाल्टर हो गये हैं, जिससे उनकी किसान बीमा योजना की राशि जमा नहीं हो पाई और बीमा योजना का फायदा भी किसानों को नहीं मिल पाया.


एक साल नहीं किया काम, अब केंद्र सरकार को ठहरा रहे जिम्मेदार
किसानों के मुद्दे के साथ पूर्व मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने एक साल में प्रदेश की जनता को राहत देने का कोई काम नहीं किया है. जब जनता को कोई समस्या होती है तो कमलनाथ सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराने में लगी हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा कि मैं प्रदेश कि कमलनाथ सरकार से पूछना चाहता हूं कि, क्या प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार की बदौलत चुनाव लड़ा और जीता ? क्या प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने चुनाव में नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर चुनाव लड़ा ? क्या नरेंद्र मोदी के बलबूते पर आप ने चुनाव लड़ा और जनता से वादा किया कि राज हम करेंगे और काम नरेंद्र मोदी करेंगे, इसलिए प्रदेश कि कमलनाथ सरकार, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हर बात के लिए दोषी ठहराना बंद करे.

Intro:निराशाजनक रहा कमलनाथ सरकार का 1 साल का कार्यकाल, प्रदेश में फैली अराजकता- विक्रम वर्मा-पूर्व केंद्रीय मंत्री


Body:पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 1 साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया और कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के राज में प्रदेश में अराजकता फैली है ,मध्यप्रदेश कि कमलनाथ सरकार ने जनता को जो वचन दिए थे वह पूरे नहीं हुए हैं ,ई.टी.वी भारत ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा से खास चर्चा करी तो चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश कि कमलनाथ सरकार का 1 साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा और प्रदेश में अराजकता फैली, रोज घोषणा हुई पर काम कुछ भी नहीं हुआ मैं घोषणा नहीं करता काम में विश्वास रखता हूं काम क्या हुआ 1 साल यह तो बताएं कमलनाथ पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर ई.टी.वी भारत से खास चर्चा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला और कहा कि जिस तरीके से कमलनाथ अपने भाषणों में कहते है कि मैं घोषणा नहीं करता मैं काम में विश्वास रखता हूं प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 1 साल में क्या काम किए में मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहता हूं, प्रदेश में जबसे कमलनाथ की सरकार आई है तब से सरकारी कर्मचारी ओर अधिकारियों को चार-चार महीने की तनख्वाह नहीं मिली है, जिससे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी परेशान है, किसानों को भावांतर योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा कमलनाथ की सरकार ने अभी तक नहीं दिया है, प्रदेश कि कमलनाथ सरकार के राज में मध्यप्रदेश में किसान एक-एक बोरी यूरिया खाद के लिए रात-रात भर लाइन में लग रहा है और परेशान हो रहा है और उसे पर्याप्त मात्रा यूरिया खाद नहीं मिल रही है,प्रदेश में किसानों का अभी तक दो लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ है, कर्ज माफ नहीं होने के चलते किसान डिफाल्टर हो गये है, जिससे उनकी किसान बीमा योजना की राशि जमा नहीं हो पाई और बीमा योजना का फायदा भी किसानों को नहीं मिल पाया, इस तरह मध्यप्रदेश में आज किसान खाद के लिए परेशान है ,कर्जमाफी के लिए परेशान है, किसान को भावंतर योजना का लाभ नहीं मिला, बिजली समय पर उसे मिल नहीं रही है ,आखिर किस तरीके का प्रदेश मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार बनाना चाहती है इसलिए मैं कमलनाथ सरकार के 1 साल के कार्यकाल को निराशाजनक मानता हूं। प्रदेश कि कमलनाथ सरकार हर समस्या के लिए केंद्र सरकार को बताती है दोषी ई.टी.वी भारत से चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 1 साल में प्रदेश कि जनता को राहत देने का कोई काम नहीं किया है, इसके चलते प्रदेश की जनता को जो भी समस्या होती है उन समस्याओं के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार केंद्र कि नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराने में लगी हुई है, मैं प्रदेश कि कमलनाथ सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार की बदौलत चुनाव लड़ा और जीता, क्या प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने चुनाव में नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर चुनाव लड़ा, क्या नरेंद्र मोदी के बलबूते पर आप ने चुनाव लड़ा और जनता से वादा किया कि राज हम करेंगे और काम नरेंद्र मोदी करेंगे, इसलिए प्रदेश कि कमलनाथ सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हर बात के लिए दोषी ठहराना बंद करे और अपनी जिम्मेदारी को समझें और हम प्रदेश की कमलनाथ सरकार से निवेदन करते हैं कि अभी भी समय है जनहित में काम करें और मध्यप्रदेश की जनता की सेवा करें, इस तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने ई.टी.वी भारत से खास चर्चा के दौरान प्रदेश की कमलनाथ सरकार के 1 साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया और प्रदेश में अराजकता फैलने कि बात भी कही।


Conclusion:1_2_1_ विक्रम वर्मा-पूर्व केंद्रीय मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.