धार। कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरा देश प्रभावित है, सभी को कोविड-19 की वैक्सीन आने का इंतजार था. लेकिन अब वो इंतजार खत्म हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.
बता दें कि सबसे पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है. धार जिले के मनावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीन का पहला 470 डोज पहुंचा है.
जिले में टीकाकरण अभियान का शुभांरभ पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल व वर्तमान मनावर विधायक डॉ. हीरालाल ने फीता काटकर किया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉ.के.सी.राणे एमडी को पहला वैक्सीन डोज लगाया गया.
वहीं मनावर स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जी.एस. चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के 360 कर्मचारियों को वैक्सीन डोज लगने के बाद मनावर के शासकीय विभाग के सभी अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.