ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बनेगा स्टेट कैपिटल रीजन! सीएम का ऐलान NCR जैसा होगा मास्टर प्लान - MP MEGA CAPITAL PROJECT

मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जोड़ी ने विदिशा में की सौगातों की बारिश. सीएम का ऐलान मध्य प्रदेश में बनेगा वृहं भोपाल राजधानी क्षेत्र.

MP mega capital project
वृहद राजधानी का मास्टर प्लान जल्द बनेगा, मुख्यमंत्री का एलान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 5:28 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 6:32 PM IST

विदिशा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहली बार विदिशा आए. उनके साथ स्थानीय सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदिशा जिले को 174 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं में विभिन्न निर्माण कार्य और अधोसंरचना विकास शामिल हैं. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 45 हितग्राहियों को नए घरों में प्रवेश कराया गया.

वृहद राजधानी का मास्टर प्लान जल्द बनेगा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "विदिशा क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर को मिलाकर वृहद राजधानी परियोजना बनाई जा रही है. इसके लिए मास्टर प्लान शीघ्र ही तैयार किया जाएगा." मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की. उन्होंने घोषणा की "विदिशा को नगर निगम बनाया जाएगा. विदिशा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को एकीकृत कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा."

MP mega capital project
विदिशा में मोहन यादव व शिवराज साथ-साथ (ETV BHARAT)

केंद्र से मध्यप्रदेश को 435 करोड़ रुपये मिलेंगे

वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "जो गरीब आवास लेने से छूट गए हैं, उनके लिए पुनः सर्वे कराया जा रहा है. किसानों को ग्रीन हाउस, पोली हाउस, कृषि यंत्र, ड्रिप इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत 384 करोड़ रुपए पूर्व में प्रदेश को दिए गए थे. अब 435 करोड रुपए और दिए जाएंगे. लखपति दीदी बनाने के लिए एनआरएलएम योजना के अंतर्गत प्रदेश को 312 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि दी गई है." पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी दी.

MP mega capital project
विदिशा में शिवराज व मोहन का रोड शो (ETV BHARAT)

कोई भी गरीब बगैर मकान के नहीं रहेगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले. पूरे देश में अभी तक 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिलवाए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में पुराने सर्वे के अनुसार 16 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने हैं. आज मध्य प्रदेश को 8.5 लाख नए आवास मिले हैं, इससे हमारा यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद पुनः सर्वे कराया जाएगा, कोई भी गरीब पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा. मध्य प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान का संकल्प पूरा होगा."

MP mega capital project
विदिशा की सभा में उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT)
MP mega capital project
विदिशा में हितग्राहियों को चेक वितरित किए (ETV BHARAT)
MP mega capital project
मुख्यमंत्री ने की विदिशा में सौगातों की बारिश (ETV BHARAT)

विदिशा में जनदर्शन में मोहन यादव व शिवराज

मुख्यमंत्री मोहन यादव व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में आयोजित जनदर्शन में शामिल हुए. विदिशा के एसएटीआई कॉलेज से शुरू हुए जनदर्शन में रथ पर सवार दोनों नेता पहुंचे. जनदर्शन के दौरान निर्धारित मार्ग पर 40 से अधिक जगहों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्टाल सजाए गए.

विदिशा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहली बार विदिशा आए. उनके साथ स्थानीय सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदिशा जिले को 174 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं में विभिन्न निर्माण कार्य और अधोसंरचना विकास शामिल हैं. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 45 हितग्राहियों को नए घरों में प्रवेश कराया गया.

वृहद राजधानी का मास्टर प्लान जल्द बनेगा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "विदिशा क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर को मिलाकर वृहद राजधानी परियोजना बनाई जा रही है. इसके लिए मास्टर प्लान शीघ्र ही तैयार किया जाएगा." मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की. उन्होंने घोषणा की "विदिशा को नगर निगम बनाया जाएगा. विदिशा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को एकीकृत कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा."

MP mega capital project
विदिशा में मोहन यादव व शिवराज साथ-साथ (ETV BHARAT)

केंद्र से मध्यप्रदेश को 435 करोड़ रुपये मिलेंगे

वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "जो गरीब आवास लेने से छूट गए हैं, उनके लिए पुनः सर्वे कराया जा रहा है. किसानों को ग्रीन हाउस, पोली हाउस, कृषि यंत्र, ड्रिप इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत 384 करोड़ रुपए पूर्व में प्रदेश को दिए गए थे. अब 435 करोड रुपए और दिए जाएंगे. लखपति दीदी बनाने के लिए एनआरएलएम योजना के अंतर्गत प्रदेश को 312 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि दी गई है." पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी दी.

MP mega capital project
विदिशा में शिवराज व मोहन का रोड शो (ETV BHARAT)

कोई भी गरीब बगैर मकान के नहीं रहेगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले. पूरे देश में अभी तक 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिलवाए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में पुराने सर्वे के अनुसार 16 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने हैं. आज मध्य प्रदेश को 8.5 लाख नए आवास मिले हैं, इससे हमारा यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद पुनः सर्वे कराया जाएगा, कोई भी गरीब पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा. मध्य प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान का संकल्प पूरा होगा."

MP mega capital project
विदिशा की सभा में उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT)
MP mega capital project
विदिशा में हितग्राहियों को चेक वितरित किए (ETV BHARAT)
MP mega capital project
मुख्यमंत्री ने की विदिशा में सौगातों की बारिश (ETV BHARAT)

विदिशा में जनदर्शन में मोहन यादव व शिवराज

मुख्यमंत्री मोहन यादव व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में आयोजित जनदर्शन में शामिल हुए. विदिशा के एसएटीआई कॉलेज से शुरू हुए जनदर्शन में रथ पर सवार दोनों नेता पहुंचे. जनदर्शन के दौरान निर्धारित मार्ग पर 40 से अधिक जगहों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्टाल सजाए गए.

Last Updated : Jan 16, 2025, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.