विदिशा : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य (NHRC) प्रियंक कानूनगो वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने सफाई कर्मियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. सफाई कर्मचारियों के कम वेतन को लेकर प्रियंक कानूनगो ने रोष जताया. इसके साथ ही वेतन नहीं बढ़ाने पर चेतावनी भी दी. प्रियंक कानूनगो ने गुरुवार को विदिशा के वाल्मीकि मोहल्ले में पहुंचकर इस समाज के लोगों से बातचीत की.
सफाई कर्मियों को तय वेतन से आधा मिलता है
सफाई कर्मियों को प्रियंक कानूनगो ने मानवाधिकार से संबंधित केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. साथ ही विदिशा नगरपालिका के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का वेतन बहुत कम होने पर नाराजगी जताई. मानव अधिकार आयोग के सदस्य बनने के बाद प्रियंक कानूनगो पहली बार अपने गृह नगर विदिशा पहुंचे. कानूनगो का जगह-जगह स्वागत रखा गया. वहीं वाल्मीकि समाज के स्वागत समारोह में पहुंचने पर यह मामला उनके संज्ञान में आया कि सफाई कर्मियों को बहुत कम वेतन मिलता है.
- प्रियंक कानूनगो पहुंचे विदिशा, बोले- सभी स्कूलों में बच्चों को बिना किसी भेदभाव की मिलनी चाहिए शिक्षा
- छेड़छाड़ से तंग आकर नाबालिग के सुसाइड मामले में बाल संरक्षण आयोग सख्त
सफाई कर्मी सोशल डिफेंस की पहली पंक्ति
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने कहा "सफाई कर्मी प्रतिष्ठा में सर्वोच्च हैं. प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर पूरे देश में संदेश दिया था. सोशल डिफेंस की पहली पंक्ति है सफाई कर्मी खड़े हैं. उनका सम्मान, उनका मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. यह विषय संज्ञान में आया है कि उनको दैनिक वेतनभोगी होने के नाते जो न्यूनतम पारिश्रमिक तय है, उससे लगभग आधा पारिश्रमिक दिया जा रहा है." मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया है इन्हें रेगुलराइज करेंगे. न्यूनतम पारिश्रमिक मिले. नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे.