धार। प्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार सहित 32 लोगों के खिलाफ बदनावर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, शनिवार को उमंग सिंघार ने बदनावर क्षेत्र में काफिले के साथ दौरा किया था, जबकि वहां धारा 144 लागू है. जिसके चलते बिना अनुमति कोई कार्यक्रम करना नियम विरुद्ध है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी.
धर्मेन्द्र सिंह नाथावत की रिपोर्ट पर पुलिस ने पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित 32 कांग्रेसियों के अलावा 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ धारा 188 और 51 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उमंग सिंघार शनिवार को धार जिले के बदनावर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मंदसौर किसान गोलीकांड में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज दिन भर से बदनावर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हूं, कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता आज भी पार्टी के साथ हैं. बदनावर में अब किसी की दादागिरी नहीं चलेगी. कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी खड़ी है.