धार। जेटिंग मशीन से ड्रेनेज की साफ-सफाई के बाद उपभोक्ता से ली जाने वाली सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला सामने आया था, जिसमें नगर पालिका के भ्रष्ट कर्मचारी शैलेश कुराड़िया दोषी पाए गए. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुख्यता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद दोषी पर कार्रवाई की गई, आरोपी ने नगर पालिका के खाते में राशि जमा करवाई है.
आरटीआई कार्यकर्ता सुनील सावंत ने आरटीआई के जरिए इस मामले को उजागर किया था, जिसके बाद धार नगर पालिका परिषद के सीएमओ विजय शर्मा ने दोषी कर्मचारी शैलेश कुराड़िया के खिलाफ शासन के नियमों के अनुसार प्रकरण दर्ज कराने की मांग की थी. सीएमओ ने तत्कालीन नगर पालिका कर्मचारी शैलेश कुराड़िया को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था और शासकीय राशि जमा करवाने के लिए कहा था.
शनिवार को शैलेश कुराड़िया ने 11500 रुपये नगर पालिका परिषद के खाते में जमा कराया. शासन को इस मामले में पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से जो भी दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.