धार। राज्य सरकार के आदेश के बाद प्रदेश भर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है. धार जिले में भी प्रशासन, अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. जब प्रशासन ने धार के कुक्षी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इस बीच अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
अधिकारी और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठा हो गए. विवाद बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को मौके से हटाया. बता दें कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कुक्षी एसडीएम, एसडीओपी के नेतृत्व में की जा रही है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है साथ ही मौके से भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया जा रहा है.