ETV Bharat / state

Dhar में दर्शनार्थियों के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत, सिंगरौली में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

धार जिले के धामनोद में दर्शनार्थियों से भरे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दर्शनार्थी गुजरात से पावागढ़ माताजी की दर्शन कर महाराष्ट्र के अमरावती लौट रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. इधर सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई.

truck collided with visitors vehicle in dhar
दर्शनार्थियों के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 12:29 PM IST

धार में हादसे में 2 की मौत

धार। जिले के धामनोद मांडू मार्ग पर आज गुरुवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के करीब 22 दर्शनार्थी गुजरात से पावागढ़ माताजी के दर्शन करके पिकअप वाहन से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे. नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रहे अंगूर से भरे ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. आमने सामने की भिड़ंत में पिकअप वाहन के चालक और एक दर्शनार्थी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

truck collided with visitors vehicle in dhar
दर्शनार्थियों के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर

वाहन में फंस गया शव, कांच तोड़कर निकाला: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के चालक का शव बुरी तरह फंस गया था. वाहन के कांच को तोड़कर उसका शव निकाला गया. डायल 100 के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Also Read: हादसों से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

सिंगरौली में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत: सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम लोटान में बुधवार शाम को निर्माणाधीन मकान में सीमेंट पहुंचाकर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गया. हादसे में चालक संजय कुमार बैगा (उम्र 19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार लालबाबू वैश्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पहुंची गोरबी पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे शव गृह में रखवा दिया. पुलिस की मानें तो इस घटना में चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ.

धार में हादसे में 2 की मौत

धार। जिले के धामनोद मांडू मार्ग पर आज गुरुवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के करीब 22 दर्शनार्थी गुजरात से पावागढ़ माताजी के दर्शन करके पिकअप वाहन से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे. नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रहे अंगूर से भरे ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. आमने सामने की भिड़ंत में पिकअप वाहन के चालक और एक दर्शनार्थी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

truck collided with visitors vehicle in dhar
दर्शनार्थियों के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर

वाहन में फंस गया शव, कांच तोड़कर निकाला: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के चालक का शव बुरी तरह फंस गया था. वाहन के कांच को तोड़कर उसका शव निकाला गया. डायल 100 के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Also Read: हादसों से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

सिंगरौली में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत: सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम लोटान में बुधवार शाम को निर्माणाधीन मकान में सीमेंट पहुंचाकर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गया. हादसे में चालक संजय कुमार बैगा (उम्र 19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार लालबाबू वैश्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पहुंची गोरबी पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे शव गृह में रखवा दिया. पुलिस की मानें तो इस घटना में चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ.

Last Updated : Mar 16, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.