धार। जिले के धामनोद मांडू मार्ग पर आज गुरुवार अलसुबह बड़ा हादसा हो गया. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के करीब 22 दर्शनार्थी गुजरात से पावागढ़ माताजी के दर्शन करके पिकअप वाहन से महाराष्ट्र के अमरावती जिले के लिए लौट रहे थे. नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम तलवाड़ा के मुख्य चौराहे पर महाराष्ट्र की तरफ से आ रहे अंगूर से भरे ट्रक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. आमने सामने की भिड़ंत में पिकअप वाहन के चालक और एक दर्शनार्थी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
वाहन में फंस गया शव, कांच तोड़कर निकाला: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के चालक का शव बुरी तरह फंस गया था. वाहन के कांच को तोड़कर उसका शव निकाला गया. डायल 100 के चालक कमल चौधरी एवं लक्ष्मण चौहान मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Also Read: हादसों से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें |
सिंगरौली में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत: सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम लोटान में बुधवार शाम को निर्माणाधीन मकान में सीमेंट पहुंचाकर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गया. हादसे में चालक संजय कुमार बैगा (उम्र 19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार लालबाबू वैश्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पहुंची गोरबी पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे शव गृह में रखवा दिया. पुलिस की मानें तो इस घटना में चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ.