धार। कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच ईद उल फितर देशभर में मनाई जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लोगों से अपील की गई थी कि, घर में ही रहकर नमाज आदा करें और अपनों से दो गज की दूरी रखें. ताकी कोरोना का संक्रमिण ना फैले. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए धार के लुंन्हेरा बुजुर्ग में लोगों ने डंडा मिलन के साथ एक दूसरे को ईद की बधाई दी.
धार जिले के छोटे से गांव लुंन्हेरा बुजुर्ग में एक अलग तस्वीर देखने को मिली. जहां पर ईद के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को डंडा मिलन के साथ ईद की बधाई दी. रहवासी इमरान खान का कहना है कि, कोरोना वायरस के संक्रमण बचने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला है.
इमरान खान का कहना है कि, वायरस ना फैले इस लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी गांव वालों को इसी तरीके से ईद कि शुभकामनाएं दी है. उनका कहना है कि, हम सभी से अपील करते है कि ईद पर सोशल डिस्टेंसिंग करें और दुआ करें की यह महामारी जल्द खत्म हो जाए