धार। जिले का सबसे बड़ा 300 बेड वाला कोविड केयर सेंटर सरदारपुर-जैन तीर्थ मोहनखेड़ा में बनकर तैयार हो गया, जिसका निरीक्षम करने कलेक्टर आलोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, ताकि संक्रमित मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
सुविधायों से होगा सुज्जित
कलेक्टर ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ आचार्य श्रीऋषभचंद्र सूरिजी और मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव करेंगे. यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा. इलाज के लिए 15 नर्सों और तीन डॉक्टर्स उपस्थित रहेंगे. साथ-साथ आयुर्वेद, योग, प्राणायाम, भोजन सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी.