धार। जिले में अवैध शराब माफिया लगातार सक्रिय हैं, जहां अवैध शराब का परिवहन करते हुए कई बार पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए हैं. इस बार भी निसरपुर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध शराब का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली और अंग्रेजी शराब की कीमत 6 लाख 18 हजार रुपए
पकड़े गए आरोपी के पास से 38 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. जब्त अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 18 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित जब्त अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 6 लाख 18 हजार रुपए आंकी जा रही है. आरोपी की पहचान नान सिंह के रूप में हुई है, जो बोड गांव का रहने वाला है.
आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत आरोपी पर कार्रवाई
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर आरोपी नान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की है, जहां इस पूरी कार्रवाई की जानकारी निसरपुर चौकी प्रभारी नरपत जमरा ने दी है.