धार| जिले के गांव खुटपला में 2 भाईयों ने मिलकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. यहां दो सगे भाईयों ने अपने बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपियों के बीच कल देर रात विवाद हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, करीब हफ्तेभर पहले मृतक और आरोपियों के पिता की मौत हुई थी. सोमवार रात को भजन का आयोजन किया गया था. जिसमें तीनों भाईयों के बीच विवाद हो गया. जिसे ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर शांत करवा दिया. लेकिन मंगलवार सुबह फिर से तीनों भाईयों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद बड़े भाई नंदू और गेंदू ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर अपने छोटे भाई खेमराज पर कुल्हाड़ी और फरसा से हमला कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गंभीर रूप से घायल खेमराज को आरोपियों ने श्मशान के पास ले जाकर जिंदा जला दिया. घटना के तत्काल बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक घायल खेमराज पूरी तरह से जल चुका था. हालांकि पुलिस का कहना है कि हमले में खेमराज की मौत हो चुकी थी, इसलिए साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपियों ने उसे आनन-फानन में जला दिया.
वहीं जिले के आला अधिकारियों सहित राजोद थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस पूरे मामले में पुलिस ने हेमराज की हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी नंदू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन आरोपियों की तलाश जारी है.