ग्वालियर : शहर के हजीरा इलाके में पुलिस विभाग से बर्खास्त कुलदीप सिंह तोमर ने अपनी हरकतें नहीं छोड़ी और फिर कोचिंग सेंटर का संचालक बन बैठा. इस बार फिर कोचिंग में पढ़ने आई 15 साल की किशोरी के साथ इस बर्खास्त पुलिसकर्मी कोचिंग संचालक बनकर दुष्कर्म करने की कोशिश की. कुलदीप सेंगर अपने मंसबों में कामयाब हो पाता, इससे पहले ही किशोरी को लेने उसका भाई वहां पहुंच गया. दरवाजा खटखटाने पर पूरा मामला किशोरी के भाई को समझ में आ गया. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में की गई.
पुलिस से बर्खास्त होने के बाद चलाने लगा कोचिंग
पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक कुलदीप तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले के अनुसार ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर इलाके में चंदनपुरा में दुष्कर्म के मामले में बर्खास्त होने के बाद पुलिसकर्मी कुलदीप तोमर कोचिंग सेंटर संचालित करने लगा. कुलदीप तोमर के कोचिंग सेंटर में 15 साल की छात्रा पढ़ने जाती थी. बीते रोज भी वह शाम के वक्त कोचिंग पढ़ने पहुंची. वह अपने भाई के साथ कोचिंग जाती थी और लौटती थी. लेकिन बीते रोज किशोरी का भाई उसे लेने में थोड़ा लेट हो गया.
- उज्जैन में चलती कार में नाबालिग से सामुहिक दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
- जबलपुर में पहचान बदलकर युवती से मिला युवक, दुष्कर्म करने के बाद सामने आई घिनौनी हकीकत
कोचिंग में छात्रा को अकेला देख छेड़छाड़
छात्रा को अकेला देखकर कोचिंग सेंटर संचालक कुलदीप तोमर ने उसके साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया. वह उसे एक कमरे में ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा. कोचिंग संचालक उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था, तभी छात्र का भाई वहां पहुंच गया. छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरा वाकया बताया. इसके बाद परिवार के लोग हजीरा थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.