देवास। जिले मे कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच राहत की खबर है. अमलतास अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की कोरोना की रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आई है. जिसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही 3 संदिग्धों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. जिसके चलते उन्हें भी डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह अभी तक जिले में कुल 11 पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है.
इस दौरान स्वस्थ होकर घर लौट रहे व्यक्तियों के चेहरे पर मुस्कान थी. सभी ने प्रशासन, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद किया. वहीं सिविल सर्जन डॉ अतुल बिड़वई एवं चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया ने डिस्चार्ज किए गए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करने की सलाह दी है.