देवास। खातेगांव की कृषि उपज मंडी परिषर में व्यापरियों के अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है. व्यापरियों ने मंडी प्रशासन की बिना अनुमति से टीनशेड लगा लिए है. मामला यहीं नही रुका इन टीनशेडो में अवैध तरीके से बिजली भी उपयोग की जा रही है. जब एसडीएम संतोष तिवारी के संज्ञान में मामला आने के बाद 24 व्यापरियों को नोटिस थमाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है. जिससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि बीते सोमवार को एसडीएम ने खातेगांव कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें मंडी के 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए जाने से एसडीएम में काफी नाराजगी जाहिर की है. वहीं अनुपस्थित कर्मचारियों को 7 दिन का वेतन राजसात करने के नोटिस जारी किए है.
साथ ही कहा है की किसी भी कीमत पर कोई कर्मचारी या व्यापारी की लापरवाही, मनमानी और नियम के विरुद्ध किए जाने वाले कामों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंडी में अतिक्रमण कर टीन शेड लगाकर मंडी की बिजली का उपयोग कर रहे है. वह व्यापारी जल्द हटाये. अगर कोई व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटाएगा तो प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा.