ETV Bharat / state

Video: कमलनाथ के देवास दौरे पर हुआ बवाल, केक काटने आए कार्यकर्ता के बीच मची भगदड़ - ETV bharat News

कमलनाथ की जनसभा के दौरान भगदड़ मच गई. दरअसल बागली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए कमलनाथ पहुंचे थे. इस दौरान एक कार्यकर्ता अपने जन्मदिन का केक कटवाने के लिए पहुंचा. कमलनाथ से केक कटवाने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हो गई.

Ruckus on Kamal Nath's Dewas tour
कमलनाथ के देवास दौरे पर हुआ बवाल
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 2:46 PM IST

देवास। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ बुधवार को खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए देवास के पुंजापुरा पहुंचे थे. जनसभा के दौरान केक कटाने की होड़ में कुछ नेता धक्कामुक्की में जमीन पर गिर गए. दरअसल कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज राजानी का बुधवार को जन्मदिन था. सभा के बाद जब कमलनाथ हेलीपैड की और जा रहे थे, तब कांग्रेस कायकर्ता राजानी के जन्मदिन का केक कटवाने के लिए कमलनाथ की कार की ओर दौड़े.

इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन कांग्रेसी नहीं रुके और पुलिस एवं कांग्रेस नेताओं के बीच धक्कामुक्की हो गई. इस दौरान दो नेता जमीन पर गिर गए. बड़ी जद्दोजहद के बाद कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के सामने केक काटकर जिलाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में कांग्रेसी पुलिस के साथ धक्कामुक्की करते नजर आ रहे है.

कमलनाथ के देवास दौरे पर हुआ बवाल

लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे थे कमलनाथ

खंडवा लोकसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के समर्थन में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास जिले की बागली विधानसभा के पुंजापुरा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने बागली विधानसभा की समस्याओं की बात करते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने कई वादें किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया.

कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- अब BJP को महंगाई हेमा मालिनी लगती है, स्मृति ईरानी बूढ़ी हो गईं

मुझे ताज्जुब हैं कि उन्होंने आप लोगों से माफी तक नहीं मांगी. कम से कम ये बोल देते कि मैंने धोखा दिया हैं आगे ऐसा नहीं करूंगा. ये तो फिर से आकर नारियल फोड़ने लग जाते हैं. फिर से नई-नई घोषणाएं करने में लग जाते हैं. कमलनाथ ने कोरोना काल में आम लोगों को आई समस्या का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, अरुण यादव, जयवर्धन सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहें.

देवास। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ बुधवार को खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के लिए देवास के पुंजापुरा पहुंचे थे. जनसभा के दौरान केक कटाने की होड़ में कुछ नेता धक्कामुक्की में जमीन पर गिर गए. दरअसल कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज राजानी का बुधवार को जन्मदिन था. सभा के बाद जब कमलनाथ हेलीपैड की और जा रहे थे, तब कांग्रेस कायकर्ता राजानी के जन्मदिन का केक कटवाने के लिए कमलनाथ की कार की ओर दौड़े.

इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन कांग्रेसी नहीं रुके और पुलिस एवं कांग्रेस नेताओं के बीच धक्कामुक्की हो गई. इस दौरान दो नेता जमीन पर गिर गए. बड़ी जद्दोजहद के बाद कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के सामने केक काटकर जिलाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया. इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में कांग्रेसी पुलिस के साथ धक्कामुक्की करते नजर आ रहे है.

कमलनाथ के देवास दौरे पर हुआ बवाल

लोकसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे थे कमलनाथ

खंडवा लोकसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के समर्थन में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास जिले की बागली विधानसभा के पुंजापुरा में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने बागली विधानसभा की समस्याओं की बात करते हुए कहा कि शिवराज सिंह ने कई वादें किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया.

कांग्रेस नेता अरुण यादव बोले- अब BJP को महंगाई हेमा मालिनी लगती है, स्मृति ईरानी बूढ़ी हो गईं

मुझे ताज्जुब हैं कि उन्होंने आप लोगों से माफी तक नहीं मांगी. कम से कम ये बोल देते कि मैंने धोखा दिया हैं आगे ऐसा नहीं करूंगा. ये तो फिर से आकर नारियल फोड़ने लग जाते हैं. फिर से नई-नई घोषणाएं करने में लग जाते हैं. कमलनाथ ने कोरोना काल में आम लोगों को आई समस्या का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, अरुण यादव, जयवर्धन सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहें.

Last Updated : Oct 21, 2021, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.