देवास। समर्थन मूल्य पर चना खरीदी केंद्र लंबे इंतजार के बाद शुरू तो हो गया है, लेकिन किसानों की समस्या अब तक खत्म नहीं हुई है. जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते केंद्रों पर किसानों को परेशान किया जा रहा है, जिससे आए दिन किसानों और खरीदी केन्द्र कर्मचारियों के बीच विवाद हो रहा है.
पीड़ित किसानों ने भारतीय किसान संघ तहसील कन्नौद के पदाधिकारियों को शिकायत की है कि समर्थन मूल्य के चना खरीदी केन्द्रों पर गुणवत्तापूर्ण उपज में हम्माल 20 रुपये प्रति क्विंटल अलग से वसूल रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक किसान से सिर्फ 25 क्विंटल तक चने की उपज खरीदी जा रही है. यहां तक कि निर्धारित वजन से ज्यादा उपज तौली जा रही है, जिसके कारण किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
संघ पदाधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे की जांच की. साथ ही उपस्थित किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या समझकर उचित निराकरण करवाने का प्रयास किया. हम्माल किसानों से 20 रुपये प्रति क्विंटल ही ले रहे हैं. संघ ने किसानों का हित देखते हुए छनाई की दर 8 रुपये प्रति क्विंटल कम करवाई.