देवास। खातेगांव में यूरिया की किल्लत होने से किसान परेशान हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में किसान मोर्चा के पदाधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. जहां बड़ी संख्या में बाजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को आड़े हाथों लिया.
आशीष शर्मा ने कहा कि खातेगांव में किसान यूरिया की किल्लत से जूझ रहा है, लेकिन कमलनाथ सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. आज वर्तमान में सोसायटियों की स्थिति बहुत खराब है. किसानों को न समय पर खाद मिल रहा है और न समय पर बिजली मिल रही है. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहुबली लोगों के यहां यूरिया पहुंच रहा है. बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है.
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. किसानों को थाने में लाइन लगाकर दो बोरी यूरिया खाद लेने के लिए घंटों खड़े रहना पड़ रहा है. जय किसान ऋण माफी योजना के तहत कई किसान ऐसे हैं जिनका 2 लाख तक का ऋण अभी तक माफ नहीं हुआ है. भावंतर योजना की राशि भी अभी तक किसानों के खाते में नहीं डाली गई है.