देवास। पुलिस ने व्यापारियों को लूटने के बाद उनकी हत्या कर देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से लाखों रुपए का लूट का माल बरामद किया है, जिसमे 6 किलो चांदी और 49 ग्राम सोने के जेवरात समेत हत्या की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की जाने वाली कुल्हाड़ी भी है.
एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी ने बताया कि सराफा व्यपारी सुरेश सोनी और रामकुमार सोनी के साथ सोने, चांदी के जेवरों की लूट और हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 3 और आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपी मजदूरी के बहाने लोगों की रेकी करते थे. खुसाले पर आईजी ने 30 हजार का नगद इनाम टीम को दिया है.
देवास के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में हाट बाजार करके घर लौट रहे सराफा व्यपारी सुरेश सोनी और रामकुमार सोनी के साथ सोने और चांदी के जेवरात लूट लिए थे और आरोपियों ने एक व्यापारी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. पूरी घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही थी. एसपी चन्द्रशेखर सोलंकी ने मामले के खुलासे को लेकर टीम गठित की थी और पुलिस ने लूट और हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारा कर लिया है.