ETV Bharat / state

बिना मास्क पहने बाहर घूमने वालों का पुलिस ने काटा चालान

देवास में पुलिस ने बिना मास्क पहने बाहर घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है.

police action
पुलिस की चालानी कार्रवाई शुरू
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 11:38 AM IST

देवास। जिले में पुलिस प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार की शाम कोतवाली पुलिस ने MGH चौराहे पर चालानी कार्रवाई की. ये कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशन में की जा रही है. इस दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

पुलिस की चालानी कार्रवाई शुरू

पुलिस विभाग कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी आदेशों के तहत जिले भर में सघन कार्रवाई कर रहा है. पहले सड़कों पर जहां पुलिस बिना हेलमेट वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करती नजर आती थी, वहीं अब मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है.

जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखने के बावजूद लोग बिना डरे शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. वहीं बार-बार समझाइश और अपील करने के बावजूद लोग न तो अपने घरों में रूक रहे हैं और न ही निर्देशों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस अब सख्त कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें- भोपाल में आज से रैपिड एंटीजन टेस्ट, बढ़ाई गई कोरोना टेस्टिंग क्षमता

जिले में अब तक 432 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से फिलहाल 72 एक्टिव हैं. सभी एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है. 350 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 10 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है.

देवास। जिले में पुलिस प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार की शाम कोतवाली पुलिस ने MGH चौराहे पर चालानी कार्रवाई की. ये कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशन में की जा रही है. इस दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

पुलिस की चालानी कार्रवाई शुरू

पुलिस विभाग कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी आदेशों के तहत जिले भर में सघन कार्रवाई कर रहा है. पहले सड़कों पर जहां पुलिस बिना हेलमेट वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करती नजर आती थी, वहीं अब मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रही है.

जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखने के बावजूद लोग बिना डरे शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. वहीं बार-बार समझाइश और अपील करने के बावजूद लोग न तो अपने घरों में रूक रहे हैं और न ही निर्देशों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस अब सख्त कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें- भोपाल में आज से रैपिड एंटीजन टेस्ट, बढ़ाई गई कोरोना टेस्टिंग क्षमता

जिले में अब तक 432 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से फिलहाल 72 एक्टिव हैं. सभी एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है. 350 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 10 मरीजों की अब तक जान जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.