देवास। जिले के खातेगांव के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र की बिजवाड चौकी पर नवागत चौकी प्रभारी शुभम परिहार की नियुक्ति हुई. परिहार ने शांति समिति की बैठक आयोजित कर नागरिकों से सहयोग की अपील की है. साथ ही लोगों को कोरोना काल के दौरान सुरक्षित रहने, लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही अपना कॉन्टेक्ट शेयर करते हुए सहयोग की बात कही.
चौकी प्रभारी शुभम परिहार ने कहा कि ‘पुलिस आपके साथ है कहीं भी, कोई भी, किसी भी तरह की गलत गतिविधि चलती है, कोई दादागिरी या दो नंबर के कार्य करता है तो हमें आप सूचना दें, जब भी आप लोगों को मेरी मदद की आवश्यकता होगी, मैं आपके लिए तत्पर खड़ा हूं, पुलिस आपके साथ है.’ प्रभारी शुभम परिहार ने सभी लोगों को अपना कॉन्टेक्ट नंबर दिया. साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस बहुत खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करना है. उन्होंने जनता से पूरी तरह से सावधानी बरतने, बार-बार हाथ धोने और सैनेटाइज करने के लिए कहा है.
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से परिचय किया. इस दौरान बिजवाड सरपंच विक्रम सिंह गौड, पवन अकोदिया, जगदीश प्रसाद शर्मा, अजीत सिंह भाटिया, त्रिलोक सिंह बावरा, लोकेंद्र दरबार, धर्मेन्द्र जायसवाल, दीपचंद्र मीणा, महेंद्र एस जाट, मनोज गवली, अर्जुन परिहार, शिव प्रसाद राठौर, जयसिंह परिहार, दीनेश पंचौली, दीपक शर्मा, मुकेश पटेल, कैलाश मुद्गल, सरिता मालवीय, अर्जुन नरवरिया, रमेश जायसवाल, उप निरीक्षक प्रताप सिंह गौर, आरक्षक बालकृष्ण छापे, कोतवाल, पप्पू राव, मल्लू, पर्वत सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.