देवास । इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं बाइक चालक और दो बच्चे गंभीर घायल हो गए.
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेड़ा खाल गांव के पास अज्ञात वाहन ने धनतालाब गांव से अपने घर पुंजापूरा जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना बागली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.घटना में बाइक चालक और दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए . वहीं बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई .
डायल 100 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायलों को बागली हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की शुरू की.