देवास। जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने नवजात शिशु को मरा हुआ समझकर पॉलीथिन में पैक कर परिजनों को सौंप दिया था, डॉ. मेघा पटेल ने कांटाफोड़ की रहने वाली गर्भवती रेहिना की डिलीवरी कराई, जिसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत बताकर उसे पॉलीथिन में पैककर दे दिया.
शिशु की मौत के करीब दो घंटे बाद परिजन जब नवजात को दफनाने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे, तभी पॉलिथिन में कुछ हलचल दिखाई दी. जब उन्होंने पॉलिथीन खोली तो बच्चा जीवित था. जिसे तुरन्त हरदा हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है.
परिजनों के मुताबिक, डॉक्टर ने नवजात को डिलीवरी के बाद मृत घोषित कर पॉलीथिन में पैक कर परिजनों को सौंप दिया था, जिसे दफनाने के दौरान बच्चे में कुछ हलचल हुई, जब परिजनों ने पॉलिथीन खोलकर देखा तो नवजात जिंदा था. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.