ETV Bharat / state

Dewas MP Honey Trap बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की आरोपी मोनिशा डेविड 3 दिन की पुलिस रिमांड पर - देवास के चर्चित हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप

देवास सीजेएम कोर्ट ने बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की आरोपी जोया उर्फ मोनिशा डेविड को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है. सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन दिन की रिमांड मांगी थी. जोया को 5 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ करेगी. पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि उसने और किसको शिकार बनाया है. यह आरोपी महिला भीलवाड़ा की रहने वाली है. Dewas Honey Trap Case, Accused woman on remand, Secrets revealed Honey Trap, Blackmail doctor dewas

Dewas Honey Trap Case
हनी ट्रैप मामले का आरोपी मोनिशा डेविड
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 4:59 PM IST

देवास। शहर के चर्चित हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार भीलवाड़ा निवासी आरोपी जोया उर्फ मोनिशा डेविड को कोतवाली थाना पुलिस ने जिला कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रथम वर्ग न्यायाधीश वर्ग-1 शिव कुमार कौशल की कोर्ट में पेश किया. उसे पुलिस रिमांड दी गई है. पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच करना चाह रही है. इसके साथ ही सबूत जुटना चाहती है.

हनी ट्रैप मामले का आरोपी मोनिशा डेविड

डॉक्टर को किया था ब्लैकमेल : बता दें कि शहर के निजी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर हनी ट्रैप का शिकार हुए. इसी को लेकर फरयादी डॉ. पवन कुमार चिल्लोरिया के 11 पन्ने के शिकायती आवेदन पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी जोया उर्फ मोनिशा डेविड के अलावा डॉक्टर संतोष दाभाड़े, डॉ. महेन्द्र गालोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इन आरोपियों पर डॉक्टर को ब्लैकमेल कर 9 लाख रुपये वसूलने का आरोप है. अब पुलिस आरोपी जोया से राज खुलवाएगी.

Dewas Honey Trap Case डॉक्टर को हनी ट्रैप के जाल में फंसाने वाली महिला राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश जारी

हनी ट्रैप में खुलेंगे कई राज : हनी ट्रैप के कई राज अभी खुलने बाकी हैं. इसी मामले में शहर के तीन वकीलों के भी पुलिस बयान दर्ज कर चुकी है. इस मामले को लेकर शहर में सनसनी फैल गई थी. पुलिस आरोपी महिला से यह जानने की कोशिश करेगी कि डॉक्टर से वसूली गई राशि कहां है. इसके अलावा और किसे-किसे अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही उसके साथ और कौन-कौन शातिर लोग हैं. Dewas Honey Trap Case, Accused woman on remand, Secrets revealed Honey Trap, Blackmail doctor dewas

देवास। शहर के चर्चित हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में गिरफ्तार भीलवाड़ा निवासी आरोपी जोया उर्फ मोनिशा डेविड को कोतवाली थाना पुलिस ने जिला कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रथम वर्ग न्यायाधीश वर्ग-1 शिव कुमार कौशल की कोर्ट में पेश किया. उसे पुलिस रिमांड दी गई है. पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच करना चाह रही है. इसके साथ ही सबूत जुटना चाहती है.

हनी ट्रैप मामले का आरोपी मोनिशा डेविड

डॉक्टर को किया था ब्लैकमेल : बता दें कि शहर के निजी नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर हनी ट्रैप का शिकार हुए. इसी को लेकर फरयादी डॉ. पवन कुमार चिल्लोरिया के 11 पन्ने के शिकायती आवेदन पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी जोया उर्फ मोनिशा डेविड के अलावा डॉक्टर संतोष दाभाड़े, डॉ. महेन्द्र गालोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इन आरोपियों पर डॉक्टर को ब्लैकमेल कर 9 लाख रुपये वसूलने का आरोप है. अब पुलिस आरोपी जोया से राज खुलवाएगी.

Dewas Honey Trap Case डॉक्टर को हनी ट्रैप के जाल में फंसाने वाली महिला राजस्थान के भीलवाड़ा से गिरफ्तार, दो आरोपियों की तलाश जारी

हनी ट्रैप में खुलेंगे कई राज : हनी ट्रैप के कई राज अभी खुलने बाकी हैं. इसी मामले में शहर के तीन वकीलों के भी पुलिस बयान दर्ज कर चुकी है. इस मामले को लेकर शहर में सनसनी फैल गई थी. पुलिस आरोपी महिला से यह जानने की कोशिश करेगी कि डॉक्टर से वसूली गई राशि कहां है. इसके अलावा और किसे-किसे अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही उसके साथ और कौन-कौन शातिर लोग हैं. Dewas Honey Trap Case, Accused woman on remand, Secrets revealed Honey Trap, Blackmail doctor dewas

Last Updated : Sep 2, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.