देवास। जिले के बागली थाना अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर शिवपुर मातमोर में अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने देर रात पार्श्वनाथ मंदिर में लूट की. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर भगवान के ऊपर लगी चांदी की अंगी, मुकुट, कुंडल और दान पेटी से नगदी लेकर फरार हो गए. हथियारों से लैस आरोपियों ने मंदिर में दो सुरक्षाकर्मियों से जमकर मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बागली थाना प्रभारी अमित सोनी पहुंचे और जांच की. पुलिस को मंदिर के पास ही खेत से भगवान की अष्टधातु की मूर्ति मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देवास एसपी चंद्रशेखर सोलंकी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे. फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है.