देवास। शहर कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गजरा गियर्स लॉयन होटल पर स्थित शासकीय शराब की दुकान से बोलेरो वाहन में भरकर बिना परमिट के अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर गजरा गियर्स चौराहे के पास से बोलेरो को रोका और तलाशी ली, जहां 10 पेटी देशी शराब रखी हुई मिली. जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
वाहन में बैठे आरोपी चालक प्रेम सिंह और मनीष जिला सीहोर ने शराब का परमिट नहीं बताया. जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और बोलेरो वाहन जब्त कर लिया है. पकड़ी गई शराब ठेकेदार की है और अवैध शराब होटलों और ढाबों पर सप्लाई होने के लिए ले जाई जा रही थी. दोनों शराब ठेकेदार के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. वहीं देवास पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई जारी है.