ETV Bharat / state

झमाझम बारिश उफान पर नदी-नाले, पानी में डूबी जेसीबी - खातेगांव-कन्नौद

देवास में खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में तेज बारिश के बाद कई नदी-नाले उफान पर आ गए और कई इलाकों में पानी भर गया. पूरे जिले में शुक्रवार को 243 मिमी बारिश दर्ज की गई.

heavy rain
तेज बारिश के बाद उफान पर नाले
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:46 PM IST

देवास। जिले के खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश होने से खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं और निचले स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. शुक्रवार रात से खातेगांव में तेज बारिश का दौर शुरु हुआ है. खातेगांव में 4 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. अभी मानसून सत्र में 27 जून की स्थिति में वर्षामापी केन्द्रों पर खातेगांव में 619 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

JCB immersed in rain तेज बारिश के बाद पानी में डूबी जेसीबी

शुक्रवार दोपहर को हरणगांव क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से जामनेर नदी का जलस्तर बढ़ गया तो वहीं तिवड़िया के नाले के उफान पर आने से खातेगांव-पुरानी रोड अवरुद्ध रहा. जामनेर नदी में पानी अधिक आने के कारण नदी दोनों किनारे पर लबालब हो गई थी. ग्राम बड़दा के यहां से गुजर रही जामनेर नदी में जेसीबी मशीन से खुदाई कर रही थी, जो पानी में डूब गई. बताया जा रहा है कि काकरिया रोड पर बोल्डर डालने का कार्य चल रहा था, तभी जेसीबी मशीन नदी में ही खराब हो गई और उसे निकाला नहीं जा सका.

River rivulet
भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर

कन्नौद में शुक्रवार रात में 51 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिले में अब तक कुल वर्षा 243 मिमी दर्ज की गई है. कन्नौद काटकूट मार्ग पर शुक्रवार को सड़क पर बने पुलिया के ऊपर से नदी का पानी बह निकला, जिसके चलते कुछ समय के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा. कुसमानिया-बिजवाड मार्ग पर सेती खेड़ा गांव में भी नदी दोनों किनारे पर लबालब हो गई. बता दें कि इस बार निसर्ग तूफान के चलते बारिश का दौर जून माह के पहले सप्ताह से ही शुरू हो गया. जो कि अब तक लगातार जारी है.

sewer full of rain water
बारिश के पानी से लबालब हुए नाले

देवास। जिले के खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश होने से खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं और निचले स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. शुक्रवार रात से खातेगांव में तेज बारिश का दौर शुरु हुआ है. खातेगांव में 4 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. अभी मानसून सत्र में 27 जून की स्थिति में वर्षामापी केन्द्रों पर खातेगांव में 619 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

JCB immersed in rain तेज बारिश के बाद पानी में डूबी जेसीबी

शुक्रवार दोपहर को हरणगांव क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से जामनेर नदी का जलस्तर बढ़ गया तो वहीं तिवड़िया के नाले के उफान पर आने से खातेगांव-पुरानी रोड अवरुद्ध रहा. जामनेर नदी में पानी अधिक आने के कारण नदी दोनों किनारे पर लबालब हो गई थी. ग्राम बड़दा के यहां से गुजर रही जामनेर नदी में जेसीबी मशीन से खुदाई कर रही थी, जो पानी में डूब गई. बताया जा रहा है कि काकरिया रोड पर बोल्डर डालने का कार्य चल रहा था, तभी जेसीबी मशीन नदी में ही खराब हो गई और उसे निकाला नहीं जा सका.

River rivulet
भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर

कन्नौद में शुक्रवार रात में 51 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिले में अब तक कुल वर्षा 243 मिमी दर्ज की गई है. कन्नौद काटकूट मार्ग पर शुक्रवार को सड़क पर बने पुलिया के ऊपर से नदी का पानी बह निकला, जिसके चलते कुछ समय के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा. कुसमानिया-बिजवाड मार्ग पर सेती खेड़ा गांव में भी नदी दोनों किनारे पर लबालब हो गई. बता दें कि इस बार निसर्ग तूफान के चलते बारिश का दौर जून माह के पहले सप्ताह से ही शुरू हो गया. जो कि अब तक लगातार जारी है.

sewer full of rain water
बारिश के पानी से लबालब हुए नाले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.