देवास। जिले के खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में तेज बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश होने से खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं और निचले स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. शुक्रवार रात से खातेगांव में तेज बारिश का दौर शुरु हुआ है. खातेगांव में 4 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. अभी मानसून सत्र में 27 जून की स्थिति में वर्षामापी केन्द्रों पर खातेगांव में 619 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
शुक्रवार दोपहर को हरणगांव क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से जामनेर नदी का जलस्तर बढ़ गया तो वहीं तिवड़िया के नाले के उफान पर आने से खातेगांव-पुरानी रोड अवरुद्ध रहा. जामनेर नदी में पानी अधिक आने के कारण नदी दोनों किनारे पर लबालब हो गई थी. ग्राम बड़दा के यहां से गुजर रही जामनेर नदी में जेसीबी मशीन से खुदाई कर रही थी, जो पानी में डूब गई. बताया जा रहा है कि काकरिया रोड पर बोल्डर डालने का कार्य चल रहा था, तभी जेसीबी मशीन नदी में ही खराब हो गई और उसे निकाला नहीं जा सका.
कन्नौद में शुक्रवार रात में 51 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिले में अब तक कुल वर्षा 243 मिमी दर्ज की गई है. कन्नौद काटकूट मार्ग पर शुक्रवार को सड़क पर बने पुलिया के ऊपर से नदी का पानी बह निकला, जिसके चलते कुछ समय के लिए मार्ग अवरुद्ध रहा. कुसमानिया-बिजवाड मार्ग पर सेती खेड़ा गांव में भी नदी दोनों किनारे पर लबालब हो गई. बता दें कि इस बार निसर्ग तूफान के चलते बारिश का दौर जून माह के पहले सप्ताह से ही शुरू हो गया. जो कि अब तक लगातार जारी है.