देवास। कोरोना वायरस संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 3 दिनों में 10 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं आज आई 35 लोगों की रिपोर्ट में 4 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते अब तक कुल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है. जबकि सात लोगों की मौत हो चुकी है.
आज आई रिपोर्ट में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का इमानदारी से पालन करने की अपील की है. जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.
कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रशासन पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है. लेकिन इसका प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे-जैसे जांच हो रही है, वैसे ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है.