देवास। वन परिक्षेत्र पानीगांव के आमखेड़ी वन चौकी में वन विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीओ संतोष कुमार शुक्ला उपस्थित रहे. जिन्होंने लोगों को कानून से जुड़ी कई अहम जानकारी दी.
भोपाल से आई टीम ने तेंदुए का सफल रेस्क्यू किया
कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान अग्नि सुरक्षा ,कूप मार्किंग और तेंदूपत्ता शाखकर्तन के बारे में जानकारी दी. तेंदूपत्ता शाखकर्तन की दर 42 मानक बोरा से 48 मानक बोरा किया गया है. एसडीओ देवास संतोष कुमार शुक्ला ने वन्य प्राणियों द्वारा फसल नुकसानी और मिलने वाले मुआवजे के बारे में जानकारी दी गई. समितियों के माध्यम से सुरक्षा कार्य और विभागीय भुगतान के बारे में जानकारी दी. न्यायालयीन प्रकरणों के विशेषज्ञ एके जैन ने न्यायालयीन प्रकरणों के बारे में जानकारी दी.