देवास। त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देशानुसार टोंक खुर्द और चिड़ावद में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अचानक पहुंची टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई करते हुए डेयरी और मिठाई की दुकानों से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.
विभाग की टीम ने चिड़ावद में दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए सेम्पल लेकर उसे जांच के लिए भोपाल भेज दिया है. इसके अलावा टोंक खुर्द के माधवगंज स्थित करीब आधा दर्जन मावा और मिठाइयों के दुकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की है.
वहीं खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई की खबर मिलते ही कई कारोबारी अपनी दुकान बंद कर भाग गए. इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ नायाब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.