देवास। शहर के बस स्टैंड स्थित एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि उससे ऊंची-ऊंची लपटें उठ रहीं थी. बताया जा रहा हैं कि शोरूम के साथ ही यहां लकड़ी की टाल होने की वजह से गोडाउन में भारी मात्रा में सूखी लकड़ी रखी हुई थी. जिसकी वजह से आग ने भीषण रूप पकड़ लिया. जिसे बुझाने में करीब 4 घंटे से अधिक का समय लग गया. साथ ही आग की वजह से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा हैं.
गुना में कंटनेर से टकराई ट्रैवलर, तीन लोग जिंदा जले
पटाखों से आग लगने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि पटाखों की वजह से यह आग लगी है. लोगों ने टाल से आग की लपटें उठती देखी, जिसकी सूचना उन्होंने शोरूम मालिक त्रिलोक सिंह खनूजा व पुलिस को दी. आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करने में 5-6 दमकल की गाड़ियां बुलाई गयीं, दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. शोरूम संचालक के भतीजे जसपाल सिंह खनूजा ने बताया कि पटाखों के कारण यह आग लगी. आग की वजह से अनुमानित 40 लाख का नुकसान हुआ हैं. वहीं सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण और अन्य जांच की जाएंगी. राहत की बात रही कि जान का नुकसान नहीं हुआ.