देवास। भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिले के सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अतिवृष्टि से खराब हुई फसल के मुआवजे सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए. किसानों ने 24 घंटे बिजली, सभी फसलों के समर्थन मूल्य जैसी अन्य मांगों के साथ अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की.
किसानों का कहना है कि सरकार को अपने वादे अनुसार जिन किसानों की कर्जमाफी अभी तक नहीं हुई है, उनका कर्ज माफ किया जाए. साथ ही चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को सरकार पूरा करे.