ETV Bharat / state

खिवनी अभयारण्य की 50 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त, ग्रामीणों ने किया था अवैध कब्जा

देवास जिले के कन्नौद वन्य प्राणी अभयारण्य से खिवनी सीमा से 50 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई है. यहां पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा किया था.

Dewas 50 hectare land encroachment free
खिवनी अभ्यारण्य की 50 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:23 PM IST

देवास। जिले के कन्नौद वन्य प्राणी अभयारण्य से ग्रामीणों की सहमति से अभयारण्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. खिवनी के रीच्छी और खिवनी बुजुर्ग में ग्रामीणों ने 6-7 वर्ष से वन परिक्षेत्र की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. इसे हटाने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहे थे. लेकिन विवाद के डर से प्रशासन ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने की सिर्फ समझाइश ही दे रहा था. अब ग्रामीणों की सहमति से अभयारण्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

Dewas 50 hectare land encroachment free
खिवनी अभ्यारण्य की 50 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त
सूचना पत्र हुआ था जारी: अभयारण्य अधीक्षक राजेश मंडावलिया ने बताया कि इस संबंध में वन संरक्षक देवास पीएन मिश्रा के मार्गदर्शन में वन्य प्राणी अभयारण्य खिवनी के स्टाफ द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण हटाने के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की जा रही थी. तथा समिति के माध्यम से भी ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश दी जा रही थी. अतिक्रमण बेदखली के संबंध में समस्त अतिक्रमकारियों को चिन्हित कर उन्हें स्वयं से वन भूमि से अपना अतिक्रमण हटाने के लिए 10 जनवरी 2023 को सूचना पत्र जारी किया गया था.
Dewas 50 hectare land encroachment free
खिवनी अभ्यारण्य की 50 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त

प्राणी-अभ्यारण्य से मिलती-जुलती ये खबर जरूर पढे़ं...

आपसी सहमति से हटाया अतिक्रमण: 7 मार्च 2023 को अभयारण्य क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग का सहयोग प्राप्त करने के लिए टास्क फोर्स की बैठक में रखा गया था. जिस पर खिवनी के स्टाफ द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अभयारण्य में आरक्षित वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ग्रामीणों को समझाइश देकर बेदखल किया गया. अतिक्रमण बेदखली की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने कच्ची झोपड़ियों को स्वयं हटा दिया. अतिक्रमण बेदखली से मुक्त हुई भूमि पर वन्य प्राणियों एवं समिति के पालतू पशुओं के लिए चारागाह का विकास किया जाएगा. यही पर एक तालाब का निर्माण होगा.

देवास। जिले के कन्नौद वन्य प्राणी अभयारण्य से ग्रामीणों की सहमति से अभयारण्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. खिवनी के रीच्छी और खिवनी बुजुर्ग में ग्रामीणों ने 6-7 वर्ष से वन परिक्षेत्र की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. इसे हटाने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहे थे. लेकिन विवाद के डर से प्रशासन ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने की सिर्फ समझाइश ही दे रहा था. अब ग्रामीणों की सहमति से अभयारण्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

Dewas 50 hectare land encroachment free
खिवनी अभ्यारण्य की 50 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त
सूचना पत्र हुआ था जारी: अभयारण्य अधीक्षक राजेश मंडावलिया ने बताया कि इस संबंध में वन संरक्षक देवास पीएन मिश्रा के मार्गदर्शन में वन्य प्राणी अभयारण्य खिवनी के स्टाफ द्वारा लंबे समय से अतिक्रमण हटाने के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की जा रही थी. तथा समिति के माध्यम से भी ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश दी जा रही थी. अतिक्रमण बेदखली के संबंध में समस्त अतिक्रमकारियों को चिन्हित कर उन्हें स्वयं से वन भूमि से अपना अतिक्रमण हटाने के लिए 10 जनवरी 2023 को सूचना पत्र जारी किया गया था.
Dewas 50 hectare land encroachment free
खिवनी अभ्यारण्य की 50 हेक्टेयर जमीन अतिक्रमण मुक्त

प्राणी-अभ्यारण्य से मिलती-जुलती ये खबर जरूर पढे़ं...

आपसी सहमति से हटाया अतिक्रमण: 7 मार्च 2023 को अभयारण्य क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग का सहयोग प्राप्त करने के लिए टास्क फोर्स की बैठक में रखा गया था. जिस पर खिवनी के स्टाफ द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अभयारण्य में आरक्षित वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ग्रामीणों को समझाइश देकर बेदखल किया गया. अतिक्रमण बेदखली की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने कच्ची झोपड़ियों को स्वयं हटा दिया. अतिक्रमण बेदखली से मुक्त हुई भूमि पर वन्य प्राणियों एवं समिति के पालतू पशुओं के लिए चारागाह का विकास किया जाएगा. यही पर एक तालाब का निर्माण होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.