देवास। जिले के कन्नौद वन्य प्राणी अभयारण्य से ग्रामीणों की सहमति से अभयारण्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. खिवनी के रीच्छी और खिवनी बुजुर्ग में ग्रामीणों ने 6-7 वर्ष से वन परिक्षेत्र की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. इसे हटाने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहे थे. लेकिन विवाद के डर से प्रशासन ग्रामीणों को अतिक्रमण हटाने की सिर्फ समझाइश ही दे रहा था. अब ग्रामीणों की सहमति से अभयारण्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.
![Dewas 50 hectare land encroachment free](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-01-kheoniabhyranya-avedhkabja_30032023152309_3003f_1680169989_613.jpg)
![Dewas 50 hectare land encroachment free](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-dew-01-kheoniabhyranya-avedhkabja_30032023152309_3003f_1680169989_351.jpg)
प्राणी-अभ्यारण्य से मिलती-जुलती ये खबर जरूर पढे़ं... |
आपसी सहमति से हटाया अतिक्रमण: 7 मार्च 2023 को अभयारण्य क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग का सहयोग प्राप्त करने के लिए टास्क फोर्स की बैठक में रखा गया था. जिस पर खिवनी के स्टाफ द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अभयारण्य में आरक्षित वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ग्रामीणों को समझाइश देकर बेदखल किया गया. अतिक्रमण बेदखली की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने कच्ची झोपड़ियों को स्वयं हटा दिया. अतिक्रमण बेदखली से मुक्त हुई भूमि पर वन्य प्राणियों एवं समिति के पालतू पशुओं के लिए चारागाह का विकास किया जाएगा. यही पर एक तालाब का निर्माण होगा.