ETV Bharat / state

देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर उमड़ा जनसैलाब, हजारों भक्तों ने किए दर्शन

देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा,शाम के बाद से देर रात तक हजारों भक्त पहुंचे. वहीं माता के दर्शन करने के लिए आए लोगों की संख्या इतनी थी, कि दर्शन का सिलसिला अगली सुबह तक चलता रहा.

crowd in temple
मंदिर में उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 8:41 AM IST

देवास। प्रसिद्ध देव स्थल टेकरी पर स्थित बड़ी माता, तुलजा भवानी और छोटी माता, चामुंडा के दरबार पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. और कोरोना की महामारी पर आस्था भारी पड़ती नजर आई.और माता के दर्शन का सिलसिला पूरी रात भर चला.

maa chamunda
मां चामुंडा

आज भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है. माता टेकरी के शंख द्वार से लेकर सीढ़ी द्वार पर एक बड़ा जन सैलाब देखने को मिला.

Mass gathering in the temple
मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

इन 8 दिनों में भक्तों का बड़ा जनसैलाब देवास की माता टेकरी पर देखने को मिला. इंदौर, भोपाल, उज्जैन रोड से लगातार शाम से लेकर देर रात और अल्प सुबह तक भक्तों का तांता लगा रहा,

flowers decoration
फूलों से सजा माता का दरबार
बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा के दरबार में अष्टमी पर जन सैलाब उमड़ा. कोरोना महामारी पर आस्था भारी पड़ती नजर आई. आज अंतिम दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

देवास। प्रसिद्ध देव स्थल टेकरी पर स्थित बड़ी माता, तुलजा भवानी और छोटी माता, चामुंडा के दरबार पर भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. और कोरोना की महामारी पर आस्था भारी पड़ती नजर आई.और माता के दर्शन का सिलसिला पूरी रात भर चला.

maa chamunda
मां चामुंडा

आज भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी के चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है. माता टेकरी के शंख द्वार से लेकर सीढ़ी द्वार पर एक बड़ा जन सैलाब देखने को मिला.

Mass gathering in the temple
मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

इन 8 दिनों में भक्तों का बड़ा जनसैलाब देवास की माता टेकरी पर देखने को मिला. इंदौर, भोपाल, उज्जैन रोड से लगातार शाम से लेकर देर रात और अल्प सुबह तक भक्तों का तांता लगा रहा,

flowers decoration
फूलों से सजा माता का दरबार
बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा के दरबार में अष्टमी पर जन सैलाब उमड़ा. कोरोना महामारी पर आस्था भारी पड़ती नजर आई. आज अंतिम दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.