देवास। कोरोना से लड़ने के लिए देश भर में लॉकडाउन है, इस दौरान सहूलियत के लिए शर्तों के साथ लोगों को यात्रा करने की परमीशन भी दी जा रही है, लेकिन इन सब के बावजूद कुछ लोग लापरवही कर रहे हैं और प्रशासन को सूचना दिए बिना ही यात्रा कर रहे हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला देवास के खातेगांव में आया है, जहां इंदौर के कुछ लोग बिना अनुमति चोरी-चुपके प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए खातेगांव पहुंच गए, लेकिन यहां प्रशासन की नजर से नहीं बच सके.
रेड जोन इंदौर से देवास खातेगांव में बिना परमीशन के प्रवेश करने वाले दो लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, फिलहाल सभी की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है, आगे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि धारा -144 का उल्लंघन करने के मामले केस दर्ज किया गया है. दो वाहन जब्त किए गए हैं. सभी लोग इंदौर खजराना के बताए जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 3800 हो गई, वहीं कोरोना से मृतकों की संख्या 221 हो गई है. पूरा सरकारी तंत्र कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन रात लगा है. कोरोना वायरस के कारण सभी सरकारी काम ठप हो गए हैं.