ETV Bharat / state

किसान ने खुद पर छिड़का केरोसिन, कांग्रेस बोली- 'शवराज चरम पर है' - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

देवास में मुख्यमंत्री की आमसभा के दौरान एक किसान ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की, अब इस मामले में कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

congress-targeted-government-on-the-attempt-of-suicide-by-the-farmer-in-cm-shivrajs-raily-in-dewas
किसान ने खुद पर छिड़का केरोसिन
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 9:50 PM IST

देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देवास में PM आवास हितग्राही निखिल सरकार के घर खाना खाया. वहीं देवास में ही मुख्यमंत्री की आमसभा के दौरान एक किसान ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. अब इस मामले में मध्यप्रदेश में राजनीति शुरु हो गई है.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

किसान द्वारा खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश के मामले में अब कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि-

congress-targeted-government-on-the-attempt-of-suicide-by-the-farmer-in-cm-shivrajs-raily-in-dewas
कांग्रेस का ट्वीट

देवास में मुख्यमंत्री शिवराज की सभा में किसान ने कैरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की। “शवराज चरम पर है”

क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री शिवराज देवास जिला मुख्यालय में आमसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अनूप सिंह (उम्र 48 साल) ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की. किसान केरोसिन डालकर जैसे ही आग लगाने वाला था, उससे पहले वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया.

सीएम की रैली में किसान ने खुद पर छिड़का केरोसिन

किसान की शिकायत है कि 24 जनवरी 2021 को उसका, उसके भाई और किसी दूसरे व्यक्ति का ट्रैक्टर सीहोर पुलिस जबरन ले गई. जबकि 25 जनवरी को किसान ने देवास एसपी को शिकायत भी की थी. किसान का कहना है कि वह इसलिए पानी की वॉटल में केरोसिन भरकर लाया था.

देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देवास में PM आवास हितग्राही निखिल सरकार के घर खाना खाया. वहीं देवास में ही मुख्यमंत्री की आमसभा के दौरान एक किसान ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. अब इस मामले में मध्यप्रदेश में राजनीति शुरु हो गई है.

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

किसान द्वारा खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश के मामले में अब कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि-

congress-targeted-government-on-the-attempt-of-suicide-by-the-farmer-in-cm-shivrajs-raily-in-dewas
कांग्रेस का ट्वीट

देवास में मुख्यमंत्री शिवराज की सभा में किसान ने कैरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की। “शवराज चरम पर है”

क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री शिवराज देवास जिला मुख्यालय में आमसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अनूप सिंह (उम्र 48 साल) ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की. किसान केरोसिन डालकर जैसे ही आग लगाने वाला था, उससे पहले वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया.

सीएम की रैली में किसान ने खुद पर छिड़का केरोसिन

किसान की शिकायत है कि 24 जनवरी 2021 को उसका, उसके भाई और किसी दूसरे व्यक्ति का ट्रैक्टर सीहोर पुलिस जबरन ले गई. जबकि 25 जनवरी को किसान ने देवास एसपी को शिकायत भी की थी. किसान का कहना है कि वह इसलिए पानी की वॉटल में केरोसिन भरकर लाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.